शुक्रवार, 5 जून 2009

ट्रॉय के बारे में

ऐखिलीस बेशक महान था, वो एक बेहतरीन कातिल था, वो पैदाइशी मौत का फ़रिश्ता था, यूनान का कोई भी राजा उसका राजा नही था, ऐसा उसका मानना था । उसने ट्रॉय की प्रिंसेस को कहा था की ," देवता हमसे जलते हैं उनके लिए चीजों की कोई अहमियत नही है जबकि हर चीज हमारे लिए खूबसूरत है क्यो की हमें मरना है , इस पल तुम जितनी खूबसूरत लग रही हो, ये पल लौट के फ़िर कभी नही आएगा, आज के बाद हम यहाँ फ़िर कभी नही होंगे " उसकी तलवार ने कई सिरों को उनके धड से अलग किया , उसने देवदासियों को भी नही बख्शा , पुजारियों को मौत के घाट उतारा यहाँ तक की अपोलो की मूर्ति पर भी कई प्रहार किए।
मगर जब बात हैक्टर की आती है ऐखिलीस के उलट उसका चरित्र मानवतावादी रूप में करीने से प्रतिबिंबित होता है। वो एक जिम्मेदार युवराज होने के साथ साथ एक जिम्मेदार बेटा, एक जिम्मेदार पति, एक जिम्मेदार पिता और एक जिम्मेदार भाई भी था। उसका होना ही ट्रॉय की सलामती थी। अन्धविश्वशियों के देश में वो मौलिक तरीके से सोचता था। ऐखिलिस के हाथों उसकी मौत ट्रॉय की बर्बादी की शुरुआत भी थी और अंत भी।
हैक्टर ने हमेशा ही मेरी नजरों में एक नायक की छाप छोड़ी है।

गुरुवार, 4 जून 2009

आज पर्यावरण दिवस पर नए पेड़ लगाने के बजाय, क्यों ना पहले से ही निरीह और लगातार हाशिये पर जा रहे वनों एवं वन्य जीवों को बचाने का संकल्प लिया जाए।

बुधवार, 3 जून 2009

बुरांश

मैं खंडित तरुखंड
रुदित रुगान्वित हूँ
कहीं पीयर कहीं रक्तिम
जलप्रदा ही नही जलावन भी हूँ
हाँ। बुरांश हूँ मैं ,
उत्तरपूर्वी नही , उत्तरजीवी हूँ मैं।

घुघूती बासूती

आज आपके लिए ही विशेष ब्लॉग लिखने की सूझी है । अब रोज रोज तो लिख नही सकते हैं ना । फ़िर भी घुघूती बासूती पर चर्चा करने के बाद पुनः एक बार फ़िर आपका ध्यान इस तरफ़ खींचने की कोशिश कर रहा हूँ।
घुघूती बासूती एक विचार है, या कहें विचार से बड़कर एक सोच, एक विमर्श, एक प्रयास है। अपने उत्तराखंड के इतिहास, संस्कृति, शिक्षा व पर्यावरण जैसे अहम् आधारों व उनसे जुडी चुनौतियों को साथ लेकर उत्तरआधुनिकतावाद से जुड़ने का.सोच का ऐसा आयाम जहाँ विषय हों, सजीव बिम्ब हों जिनका निष्पक्ष व बेबाक अंदाज़ में पूर्वाग्रहरहित विश्लेषण हो, संवाद हो...कुछ तेरी कुछ मेरी लेकिन जो बात हो सबकी............इसी श्रंखला के अगले प्रयास में हम जल्द ही आपके बीच एक पत्रिका के माध्यम से आयेंगे.आशा है अपनी जड़ों को समझने के इस प्रयास में आप 'घुघूती बासूती' की सोच का पक्ष लेंगे. कृपया प्रतिक्रियाओं से अवगत कराएं। धन्यवाद।